Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » शहीद की पत्नी को आईएएस संगठन की ओर से एक लाख की चेक भेंट 

शहीद की पत्नी को आईएएस संगठन की ओर से एक लाख की चेक भेंट 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विगत दिवस हुए पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जनपद कानपुर देहात के ग्राम रैगवां (नुनारी बुजुर्ग) तहसील व थाना डेरापुर के शहीद सीआरपीएफ के जवान स्व0 श्याम बाबू की पत्नी रूबी देवी को जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश के आईएएस संगठन की ओर से आर्थिक सहायता के स्वरूप एक लाख की चेक को भेट की गयी। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भारतीय सेना व सशस्त्र बल के सौर्य व साहस का पूरा देश ऋणी है। उन्होंने पुलवामा हमले की घटना को आतंकबादियों द्वारा किया गया कायरता पूर्ण कार्य बताते हुए इसकी निंदा भी की। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शहीद की पत्नी श्रीमती रूबी देवी को शासन के निर्देशों के तहत कलेक्ट्रेट में कनिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 6 मार्च 2019 को लखनऊ में नियुक्त पत्र दिया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, शहीद के परिवारीजन शहीद के पिता रामप्रसाद व शहीद की पत्नी के पिता रामबालक, चचेरा भाई सर्वेश आदि मौजूद रहे।